सबसे बड़ी ताकत
टूटी छत के टपकते पानी से अपने लाल को बचाया है
ठण्ड न लग जाए कहीं उसे तो खुद को भिगाया है
डूब रही हो कितनी ख्वाइशें लाल की
हर बार हाथ लगा कर उसने डूबने से बचाया है
मुड़ कर देखो जिस भी पल की ओर
उस लाल की माँ ने हमेशा गले से ही लगाया है
हस्ते खेलते वो साथ बड़े होते हैं
कुछ खट्टे मीठे पल उनके साथ बुनते हैं
दिल में प्यार से भी ज़्यादा जगह बनाती हैं
कोई भी रिश्ता नहीं जीतता जब दो बहनें साथ निभाती हैं
परीवार को उसने बनाया है
जीना सिर्फ उसने ही सिखाया है
कंधे पर रखकर हमको उसने
दुनिया का रंग दिखाया है
हाथ में उसके छाले थे और घर पर अनाज के लाले थे
पर तोड़ कर अपनी रोटी का टुकड़ा हर बार हमको खिलाया है
आँख में उसके आंसूं हैं पर हमको वो मालूम नहीं क्यूंकि
उसने हमारे हर सपने को अपनी आंखों सजाया है
चाहे कितने ही हो दुश्मन दुनिया में मगर सबसे
ताक़तवर भगवान ने पिता को बनाया है
Great!
ReplyDeleteMother-child is the most precious relation.. <3 always value her no matter what 😄
ReplyDeleteWell said bhaiya
ReplyDeleteTouching 😇😇
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteGreat👌
ReplyDeleteNice lines
ReplyDelete